इंडि अलायंस तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का पर्याय – डॉ. नवीन मारकण्डेय

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने नई दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नवीन मारकण्डेय ने मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में राहुल गांधी और इंडि अलायंस की नीतियों की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि राहुल गांधी और इंडि अलायंस के घटक दल आज तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार के पर्यायवाची बन चुके हैं तथा उनके व उनके दलों की प्रासंगिकता समकालीन भारतीय राजनीति में लगभग समाप्ति की ओर है।

भाजपा की सरकार पिछले दस वर्षों में समाज के हर वर्ग का विकास करने का प्रयास किया गया है. इसलिए लोगों ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में रहेंगे और इसमें कोई संदेह नहीं है. उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद, नक्सलवाद खत्म होने के कगार पर, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश इनसे मुक्त हो जाएगा.

“75 वर्ष में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखें हैं. देश में हर सरकार ने अपने समय पर समयानुकूल विकास करने का प्रयास किया है. लेकिन आज मैं बिना किसी कन्फ्यूजन के कह सकता हूं कि समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति का विकास करने का काम केवल नरेन्द्र मोदी जी के 10 वर्षों में हुआ है. भाजपा में बूथ का काम करने वाला एक व्यक्ति देश का राष्ट्रपति भी बन सकता है और प्रधानमंत्री भी बन सकता है. ये सहूलियत केवल भाजपा में ही उपलब्ध है, क्योंकि हमने हमारी पार्टी के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था को चुना है.”

“तुष्टीकरण के लिए जानी जाने वाली परिवारवादी पार्टियों का नेतृत्व कांग्रेस कर रही है. हमारी प्राथमिकता देश रहा है. हम देश के विकास के बारे में सोचते हैं, जबकि विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के नेता अपने बच्चों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बनाने के बारे में सोचते हैं. दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज का एक वोट बैंक की तरह कांग्रेस और इंडी अलायंस ने बहुत उपयोग किया. लेकिन उन्हें पहली बार सम्मान और हिस्सेदारी देने का काम भाजपा की मोदी सरकार ने किया.”

ये घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का पोषक है और भाजपा एवं NDA गठबंधन राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलने वाला गठबंधन है. जब कांग्रेस इतना भ्रष्टाचार करती है तो साथी भला क्यों पीछे रहेंगे. आम आदमी पार्टी ने शराब घोटाला, मोहल्ला क्लीनिक और न जाने कितने घोटाले किए, इन्होंने ने लोगों के मेडिकल टेस्ट करने में भी घोटाला किया. इसी वजह से आज इनका सारा नेतृत्व कोर्ट और एजेंसियों से दूर भाग रहा है।

Uncategorized