रायपुर मेयर ने पेश किया 1901 करोड़ का बजटः युवाओं को हुनर सिखाने ‘वर्ल्ड स्किल सेंटर’ खुलेगा; प्रदूषण रोकने बफर क्लीन कॉरिडोर

रायपुर मेयर ने पेश किया 1901 करोड़ का बजटः युवाओं को हुनर सिखाने ‘वर्ल्ड स्किल सेंटर’ खुलेगा; प्रदूषण रोकने बफर क्लीन कॉरिडोर

मेयर एजाज ढेबर ने बुधवार को नगर निगम सदन में 1901 करोड़ 31 लाख 93 हजार का बजट पेश किया। यह बजट 57 लाख 71 हजार के फायदे का है। बजट में खासकर युवाओं और महिलाओं पर फोकस है। बजट में 10.15 करोड़ रुपए की लागत से ‘वर्ल्ड स्किल सेंटर’ खोलने की घोषणा की गई है। इसमें युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसके अलावा शहर के विकास, प्रदूषण कम करने के इंतजाम और कला-संस्कृति के विकास को लेकर अहम घोषणाएं की गई हैं। बजट में हर जोन में डॉग कैचर उपलब्ध कराने का भी प्रावधान है। इससे पहले महापौर एजाज ढेबर बजट ब्रीफकेस लेकर आकाशवाणी स्थित काली मंदिर पहुंचे और मत्था टेककर आशीर्वाद लिया।

इस बजट में

आवारा कुत्तों के लिए बनेगा डॉग शेल्टर

कलाकारों के लिए कला एवं संस्कृति मंच होगा स्थापित

5 करोड़ की लागत से योगा सेंटर, जिम, उद्यान

अगले वित्तीय वर्ष में 3 मिनी स्टेडियम

15 करोड़ की लागत से GE रोड का होगा विकास

शहर में बनेगी स्मार्ट स्ट्रीट

मल्टी एक्टिविटी सेंटर, थीम गार्डन बनेंगे

बच्चों के लिए खुलेगा अप्पू घर

खेल अकादमी खुलेगी, मेलों के लिए विकसित होंगे मैदान

राजस्व बढ़ोतरी के प्रयास होंगे

Chhattisgarh