डिंपल यादव ने बताया समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन में क्यों हुई देरी?

डिंपल यादव ने बताया समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन में क्यों हुई देरी?

कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे के एलान के बाद समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी शुरू से ही गठबंधन चाह रही थी लेकिन थोड़ी देरी इसलिए हुई क्योंकि सामने बीजेपी है.

यूपी में बुधवार को कांग्रेस और सपा ने गठबंधन का एलान किया.

कांग्रेस पार्टी को राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 17 दी गई हैं. हालांकि, इस एलान से पहले गठबंधन में टूट की अटकलें भी लगाई जा रही थी.

डिंपल यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “समाजवादी पार्टी शुरू से ही चाह रही थी कि गठबंधन हो लेकिन थोड़ी देरी हुई क्योंकि बीजेपी हमारे सामने खड़ी हुई है. मैं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को बधाई देना चाहती हूं कि गठबंधन आखिरकार अपनी मंज़िल तक पहुंच गया है. इसके परिणाम बहुत अच्छे होंगे और लोग हमारा समर्थन मिलेगा क्योंकि युवा, महिलाएं, किसान और जवान रूपी हमारे चार स्तंभ आक्रोशित हैं और दुखी भी हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले चुनाव में लोग आपको भाजपा के साथ दिखाई देंगे लेकिन वोट वो गठबंधन को ही करने जा रहे हैं.”

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीन सूचियां जारी कर दी हैं. डिंपल यादव को मैनपुरी से टिकट दिया गया है.

National