विधानसभा में विधायक रिकेश सेन ने हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में 100 एकड़ पर हुए अवैध कब्जे का मामला उठाया. रिकेश सेन ने उद्योग मंत्री से जवाब मांगा कि क्या वो सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त करवाएंगे.यदि हां तो कितने दिनों में ये काम होगा.ताकि वहां की जमीन पर उद्योग लगाकर नौजवानों को रोजगार दिया जा सके
अवैध कब्जा हटाकर जमीन कराया जाएगा मुक्त : इस सवाल के जवाब में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि यदि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके निर्माण हुआ है तो उसे कब्जा मुक्त कराया जाएगा.इसी बीच भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि विधायक को तो सिर्फ बुलडोजर चलाना है इसलिए बुलडोजर चलाने की परमिशन चाहते हैं.इस पर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि ये मांग मैंने अपने घर के लिए नहीं की है.बल्कि नौजवानों के भविष्य के लिए की है.