धरमजीत सिंह ने विधानसभा में डीएमएफ राशि से सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया. दस साल में तखतपुर विधानसभा में कितनी सड़के आरईएस ने बनाई है. जो जवाब आया है कि दस साल में दस सड़क आरईएस ने बनाया.जिसमें अभी तीन सड़क पर काम चल रहा है.ये तीनों सड़क 22-23 में डीएमएफ मद से स्वीकृत हुआ है. जिसमें दो सड़कें 30 लाख और एक सड़क 18 लाख की लागत से बनाई जा रही है.इन तीनों ही सड़क निर्माण में जो बात सामने आई है वो ये है कि तीनों ही सड़क में मुरूम बिछाई का काम पूरा करने की बात लिखी गई है.शेष काम प्रगति पर है.इसी काम को लेकर 29 नवंबर को तीनों ही ठेकेदारों को नोटिस दिया गया है.जो इस बात को स्पष्ट कर रहा है कि डीएमएफ की राशि का किस तरह से दुरुपयोग किया जा रहा है.तो क्या आप अपने अधिकारी को ये आदेश देंगे कि वो मुझे मौके पर ले जाकर तीनों ही सड़कों का भौतिक सत्यापन कराए.साथ ही हर सड़क के दुरुस्त होने की बात लिखी गई है.क्या इसका सत्यापन भी कराया जाएगा.