रायपुर में मंगलवार को होलीक्रास स्कूल कांपा में परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों पर दूसरे स्कूल के छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया। विवाद छात्रा मित्र से बात करने को लेकर हुआ है। आठवीं में पढ़ने वाला छात्र अपनी ही कक्षा की लड़की से बात करता था। इस बात से नाराज दूसरे स्कूल के छात्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस ने चार नाबालिगों को अभिरक्षा में लिया है, उनके खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कि होलीक्रास स्कूल कांपा में आठवीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र परीक्षा देकर घर जा रहे थे। इसी दौरान स्कूल के बाहर गुढ़ियारी स्थित गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के लड़के आ गए और दोनों को घेर लिया। दोनों छात्र बचाव के लिए भागते रहे, लेकिन दूसरे स्कूल के लड़कों ने रास्ते में रोककर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए। दोनों छात्रों को गले, पीठ, सिर और पैर पर चाकू से हमला किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों छात्र खतरे से बाहर हैं।