पीएम मोदी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 घटाने का एलान किया

पीएम मोदी ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 घटाने का एलान किया

केंद्र की मोदी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रसोई गैस को सस्ता करने का एलान किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स से किए एक ट्वीट में बताया है कि सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की क़ीमतों में 100 रुपए की छूट देने का फ़ैसला लिया है.

उन्होंने लिखा, ”महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की क़ीमतों में 100 रुपए की छूट का बड़ा फ़ैसला किया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह क़दम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.”

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि यह फ़ैसला महिलाओं को मजबूत बनाने और उनकी ज़िंदगी को आसान बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है.

अभी दो दिन पहले ही बुधवार को सीएनजी की क़ीमत घटाने का एलान किया था. बुधवार को 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम की कटौती होने के बाद दिल्ली में सीएनजी की क़ीमत 74.09 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई है.

National