रायपुर। छत्तीसगढ़ में 100 दिनों के भीतर एक और मोदी गारंटी पूरी होने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने अपने संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) में उल्लेखित की गई 20 में से 12 मोदी की गारंटी पर मुहर लगा दी है। साय सरकार ने 2024-25 में मोदी की गारंटी आधारित नई योजनाएं शुरू करने की घोषणा की है। संकल्प पत्र में शामिल साय सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना महतारी वंदन का रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुभारंभ करेंगे। इस योजना का प्रदेशभर की महिलाओं को बेसब्री से इंतजार था। महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक माह महिलाओं के खातों एक-एक हजार रूपये आएंगे।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी का कहना है कि राज्य सरकार 100 दिनों के भीतर ही अपना एक और वायदा पूरा करने जा रही है। यह योजना एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। हितग्राहियों के पात्र होने के साथ चरण दर चरण राशि भुगतान की प्रक्रिया जारी रहेगी। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक विधानसभा चुनाव में महतारी वंदन योजना भाजपा के लिए रामबाण साबित हुई थी। इसका कोई तोड़ कांग्रेस नहीं निकल पाई थी। महतारी वंदन योजना की घोषणा का असर ऐसा रहा कि बड़ी संख्या में महिला मतदाताओं का समर्थन भाजपा को मिला।
लोकसभा में भाजपा के लिए मुद्दा
लोकसभा चुनाव के करीब आते ही आचार संहिता के पहले महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी होने से एक बार फिर भाजपा को राजनीतिक फायदा मिलने से इनकार नहीं किया जा सकता है। विधानसभा की घोषणा लोकसभा चुनाव से पहले पूरा होने का रास्ता साफ हो चुका है। मोदी गारंटी की इस उपलब्धि को लोकसभा चुनाव में भुनाने के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। गौरतलब है कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक मार्च 2024 से महतारी वंदन योजना लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत 21 वर्ष व इससे अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाएं लाभान्वित होंगी।
महिलाओं में उत्साह, छोटी-छोटी जरूरतें करेंगी पूरी
वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जासवाल और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शनिवार को मीडिया से चर्चा कर योजना के बारे में जानकारी दी। महिला बाल विकास विभाग मंत्री राजवाड़े कहा कि महतारी वंदन योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से खाते में डाली जाएगी। इस योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है। वे अब अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेंगी। उन्हें किसी से कुछ मांगने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री की एक और गारंटी को पूरा करने जा रही है।