आरंग। नगरपंचायत समोदा के क्षेत्रवासी इन दिनों बिजली कटौती की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। क्षेत्र के लोग लो- वोल्टेज, और अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं। इससे लोगों में दिन-प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
क्षेत्र के युवा नेता संदीप सिन्हा ने इस मुद्दे पर कहा कि, गर्मी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में रात के समय हो रही कटौती से लोग बेचैन हो रहें है। अघोषित कटौती से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही वर्तमान में 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी चल रही हैं। रात में पढ़ते समय बिजली चले जानें और लो-वोल्टेज के कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
वहीं बिजली कटौती की समस्या से किसान भी हलकान हैं। बिजली कटौती से किसानों के फसलों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा हैं। जिससे फसलें भीषण गर्मी में झुलस रहे हैं। उन्होंने के आगे कहा कि बिजली विभाग का ऐसा रवैया बर्दास्त से बाहर हैं। लोगों के हित का ध्यान रखते हुए विभाग को जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण करना चाहिए।