राहुल गांधी आज ख़त्म करेंगे ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’

राहुल गांधी आज ख़त्म करेंगे ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज ख़त्म कर रहे हैं.

ये जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दी है.

जयराम रमेश ने मीडिया से कहा, “साढ़े पांच बजे राहुल गांधी डॉ आंबेडकर स्मारक चैत्य भूमि में होंगे. वहां भारत जोड़ो न्याय यात्रा की समाप्ति होगी.”

चुनाव आयोग आज शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख़ों का दोपहर तीन बजे के बाद एलान करेगा. इस एलान के होते ही देश में आचार संहिता लग जाएगी.

चुनावों के बारे में जयराम रमेश ने कहा, “चुनाव तो होने ही हैं पर कैसे होंगे, हमारे कई सवाल थे. हम बीते 10 महीनों से कोशिश कर रहे थे कि चुनाव आयोग से मुलाक़ात कर पाएं, मगर हमें मौक़ा ही नहीं मिला.”

“इंडिया गठबंधन की पार्टियां चाहती हैं कि ईवीएम का इस्तेमाल हो पर उसके साथ-साथ वीवीपीएटी का भी इस्तेमाल हो ताकि लोगों में विश्वास हो कि वो जो वोट दे रहे हैं, वो ईवीएम में सही आ रहा है. ये संवैधानिक, निष्पक्ष संस्था है इसलिए कई सवाल उठ रहे हैं.”

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी 2024 को मणिपुर से शुरू की थी. इस यात्रा को 66 दिन का होना था मगर अब इसे 62 दिन में ही ख़त्म किया जा रहा है.

इससे पहले राहुल गांधी ने सितंबर 2022 से लेकर जनवरी 2023 तक कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की थी.

National