पंडरी स्थित सिटी सेंटर माल में मंगलवार शाम को एक दर्दनाक हादसे में डेढ़ साल के मासूम बच्चे की जान चली गई। तीसरी से चौथी मंजिल में जाने के दौरान स्वजन एस्केलेटर में चढ़े थे। इस बीच उनके साथ सात साल का दूसरा बच्चा भी था, जिसे संभालने के चक्कर में गोद में लिया बच्चा छिटककर नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे बदहवास बच्चे की मां बेहोश हो गई। देवेंद्रनगर पुलिस की टीम माल पहुंचकर घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद माल के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार शाम को लगभग साढ़े छह बजे राजन कुमार डेढ़ साल के राजवीर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ माल आए थे। तीसरी मंजिल में खरीददारी करने के बाद वह एस्केलेटर से चौथी मंजिल में जा रहे थे। उनके एक स्वजन की गोद में राजवीर था। इस दौरान उनके साथ आया सात साल का बच्चा भी एस्केलेटर में चढ़ने लगा। उसे संभालने के प्रयास में बच्चा राजवीर गोद से सीधे 40 फीट नीचे गिर गया।
जिसने भी देखा, भर आईं आंखे
बच्चे के गिरने के बाद वहां मौजूद दुकानदार व खरीददारी करने आए लोग हतप्रभ रह गए। सभी बच्चे की कुशलता की कामना करने लगे। हालांकि कुछ देर बाद जब बच्चे की मौत की सूचना मिली तो व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी और माल खाली हो गया। घटना का वीडियो जैसे इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ तो सभी की आंखों में आंसू आ गए। वहीं, वीडियो देखने के बाद कुछ लोग माल में मौजूद अपने बच्चों को खोजने लगे।