पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत के शांगला जिले के बेशम इलाक़े में मंगलवार को हुए एक आत्मघाती हमले में पांच चीनी नागरिक समेत छह लोगों की मौत हो गई.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इस हमले की निंदा की है और कहा है कि वो चरमपंथियों और उनके मददगारों के ख़िलाफ़ सभी ज़रूरी क़दम उठाएगी.
सरकार के अनुसार, ऐसे कायराना हमलों से चरमपंथ की समस्या से निपटने के पाकिस्तान के संकल्प को कम नहीं किया जा सकता.
बयान में आरोप लगाया गया है कि आज के हमले पाकिस्तान और चीन की दोस्ती के दुश्मनों ने अंज़ाम दिया है और सरकार ने ऐसी ताक़तों के ख़िलाफ़ काम करने और उन्हें हराने का संकल्प जताया है.
पाकिस्तान ने चीनी नागरिकों की मौत पर चीन के प्रति संवेदना जताई है.