खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने पर केंद्र सरकार का धन्यवाद -राकेश सोनकर

आरंग। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री राकेश सोनकर ने , केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा खरीफ बिक्री सीजन के लिए खरीफ की 14 फसलों के साथ 17 फसलों की एमएसपी तय की गई ,तिल पर प्रति क्विंटल 523 रुपए, मूंग पर 480 रुपए, सूरजमुखी बीज 385 रुपए, रामतिल पर 357 रुपए, कपास मध्यम रेसा 354 रुपए, सोयाबीन पीला 350 रुपए, तुअर 300 रुपए, उड़द 300 रुपए, मूंगफली पर 300 रुपए, ज्वार हाइब्रिड 232 रुपए, ज्वार मालदंडी पर 232 रुपए, रागी 201 रुपए, धान सामान्य 100 रुपए, धान ग्रेड ए 100 रुपए, बाजरा 100 रुपए और मक्का पर 52 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. विशेषकर छत्तीसगढ़ में अधिकतर किसान धान की खेती करते है ,धान का समर्थन मूल्य बढ़ने से किसानों को सीधा लाभ पहुचेगा, राकेश सोनकर ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि ,क्या छत्तीसगढ़ के किसानों का धान अब 2650 रुपये में खरीदेंगे, मोदी सरकार सदैव किसान हित में कार्य करते हुए समय पर किसान सम्मान निधि और अब धान के समर्थन मूल्य में 100 रुपये की बढ़ोत्तरी इससे छत्तीसगढ़ के किसानो को फायदा होगा।

Uncategorized