LPG Price : नए वर्ष पर LPG उपभोक्ताओं को मिला तोहफा, कीमत में आई भारी कटौती, एक क्लिक में जानें देशभर के ताजा दाम

LPG Price : नए वर्ष पर LPG उपभोक्ताओं को मिला तोहफा, कीमत में आई भारी कटौती, एक क्लिक में जानें देशभर के ताजा दाम

दिल्ली। LPG Price : महीने की पहली तारीख को कीमतों में बड़ा बदलाव किया जाता है। आज 1 अप्रैल को एलपीजी की कीमतों में और फास्टटैग में बदलाव किया गया है। पिछले महीने रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपये की कमी की गई थी। जिसके बाद से रसोई गैस 870 रुपये में उपलब्ध हो रही है। चुनावी साल होने के चलते रसोई गैस की कीमतों में बड़े बदलाव किये गये हैं।

हालांकि आज किये गये बदलाव में रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किये गये हैं। साथ ही 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 30.50 की कमी की गई है। जिसके बाद 1764.50 हो गई है। इतना ही नहीं कलकत्ता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के कीमत में 32.50 की कमी की गई है। बढ़ोत्तरी के बाद यहां 1879 रुपये पहुंच गई है।

जानिए ताजा रेट

1 छत्तीसगढ़ में 32 रूपए कटौती हुई है। इसी के साथ कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1977 है।
2 दिल्ली में LPG सिलेंडर आज से 30.50 रुपये सस्ता हुआ.
3 कोलकाता में 32 रुपये और मुंबई में आज से 31.50 रुपये कम हुआ.
4 चेन्नई में 30.50 रुपये सस्ता
5 उत्तर प्रदेश में कॉमर्शियल सिलेंडर के कीमत कम होकर 1811.5 रुपये रह गए है.
6 राजस्थान के जयपुर में 19 किलो वाला सिलेंडर अब कम होकर 1786.50 रुपये हो गया है.
7 गुरुग्राम में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम रास्ता होकर 1770 रुपये पर आ गए है.
8 पंजाब के लुधियाना में 19 किलो वाला नीला सिलेंडर 1835.50 रुपये पर आ गया है.
9 पटना में कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 2039 रुपये में मिलेगा.

Chhattisgarh Madhyapradesh National