अरविंद, अनवर व एपी फिर EOW के हवालेः सौम्या की जमानत पर हुई सुनवाई, जानिए… क्या हुआ फैसला

अरविंद, अनवर व एपी फिर EOW के हवालेः सौम्या की जमानत पर हुई सुनवाई, जानिए… क्या हुआ फैसला

रायपुर। शराब घोटाला में पकड़े गए आरोपियों को फिलहाल रहात मिलती नहीं दिख रही है। पहले पकड़े गए अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को ईओडब्ल्यू ने आज कोर्ट में पेश किया। दोनों की रिमांड आज खत्म हो रही थी। इसके साथ ही ईओडब्ल्यू ने बिहार से पकड़ कर लाए गए एपी त्रिपाठी को भी कोर्ट में पेश किया। ईओडब्ल्यू ने तीनों को रिमांड पर सौंपने के लिए कोर्ट में आवेदन पेश किया था, जिसे स्वीकार कर लिया। अब तीनों आरोपी 18 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू की हिरासत में रहेंगे।

सौम्या की जमानत पर फैसला सुरक्षित

शराब और कोयला घोटाला के आरोप में जेल में बंद मुख्यमंत्री सचिवालय की पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया के जमानत आवेदन पर भी आज कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट 16 अप्रैल को फैसला सुनाएगी। वहीं, महादेव गेमिंग एप में गिरफ्तार निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी, जबकि एक अन्य आरोपी नितेश की जमानत पर 15 अप्रैल तक के लिए कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है।

वही ,दूसरे दिन भी छापे जारी, 6 ठिकानों पर चल रही जांच

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो व एंटी करप्शन ब्यूरो (ईओडब्ल्यू-एसीबी) ने शराब घोटाला मामले में आज रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर और उनके करीबियों के यहां छापा मारा। ब्यूरो ने जेल रोड स्थित होटल वेनिंगटन कोर्ट में दबिश दी है। यह होटल ढेबर परिवार का है। ब्यूरो इन छापों में शराब घोटाला के पैसों के निवेश के साक्ष्य तलाश रही है। सूत्रों के अनुसार रायपुर मेयर का घर भी जांच के दायरे में आ गया है। सूत्रों के अनुसार आज महापौर एजाज ढेबर, अख्तर ढेबर, अनवर ढेबर और जुनैद ढेबर के घर पर जांच चल रही है।

Chhattisgarh