अमित शाह बोले, देश के मठ, मंदिर और सबकी संपत्ति पर है कांग्रेस की नज़र

अमित शाह बोले, देश के मठ, मंदिर और सबकी संपत्ति पर है कांग्रेस की नज़र

भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान के बांसवाड़ा में दिए बयान को दोहराते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी की नज़र देश के मठों, मंदिरों और सबकी संपत्तियों पर है.

अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी को मिर्ची लगी, मोदी जी ने उनके घोषणापत्र में से सबकी संपत्ति का सर्वे करने का कहा है.”

अमित शाह ने कहा, “मैं आज कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं कि आपके घोषणा पत्र में सर्वे की बात है या नहीं है.”

अमित शाह ने कहा, “आपके प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि संसाधन पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, आदिवासी और दलितों का नहीं है. आदिवासी दलित का नहीं है. देश भर के मठ मंदिर और सबकी संपत्ति पर जो नज़र है वो पैसा कहां जाने वाला है?”

“मनमोहन सिंह को याद करो, उन्होंने कहा कि पैसे पर, राजस्व पर, संसाधन पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. हम कहते हैं कि संसाधन पर पहला अधिकार देश के ग़रीब का है, आदिवासी का है, दलित का है, पिछड़ा समाज का है.”

Chhattisgarh