कवर्धा। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनादगांव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल की गाड़ी की जांच एफएसटी और पुलिस टीम ने की. टीम को पूर्व सीएम बघेल के वाहन में कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में मतदान 26 अप्रैल को होना है. चुनाव प्रचार थमने के बाद पुलिस जिले के बड़े होटलऔर ढाबे की सघन जांच कर रही है. अभी तक पुलिस कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण के लिए प्रचार प्रसार का शोर थम चुका है। जिसके बाद एफएसटी और पुलिस की टीम लगातार होटल और ढाबे की जांच कर रही है। वही कबीरधाम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की गाड़ी को रुकवाकर एफएसटी और पुलिस की टीम ने जांच की। जांच के दौरान गाड़ी से किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।ब ता दें कि छत्तीसगढ़ के तीन सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना हैं। दूसरे चरण के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत 41 लोगों के भाग्य का फैसला जनता करेगी। इससे पहले शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस टीम ने कमर कस लिया है।