दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर सीईओ की प्रेस कांफ्रेंस: 3 सीटों पर 41 प्रत्याशी, सुबह 7 बजे शुरू होगा मतदान, 49 लाख वोटर करेंगे मतदान

दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर सीईओ की प्रेस कांफ्रेंस: 3 सीटों पर 41 प्रत्याशी, सुबह 7 बजे शुरू होगा मतदान, 49 लाख वोटर करेंगे मतदान

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में शामिल 3 लोकसभा सीटों के लिए कल सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा। तीनों लोकसभा क्षेत्रों कुछ हिस्सा नक्सल प्रभावित है। ऐसे में वहां सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। बाकी हिस्से में सुबह 7 से 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण के मतदान को लेकर राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तीन सीटों पर कुल 41 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा 17 उम्मीदवार महासमुंद में हैं। राजनांदगांव में 15 और कांकेर में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

Chhattisgarh