शराब घोटाला केस… 2 मई तक EOW की रिमांड पर ढिल्लनः रायपुर कोर्ट ने एपी त्रिपाठी को 9 मई तक न्यायिक रिमांड पर भेजा

शराब घोटाला केस… 2 मई तक EOW की रिमांड पर ढिल्लनः रायपुर कोर्ट ने एपी त्रिपाठी को 9 मई तक न्यायिक रिमांड पर भेजा

शराब घोटाला मामले में एपी त्रिपाठी और त्रिलोक ढिल्लन को रायपुर कोर्ट में गुरुवार को पेश किया गया। कोर्ट ने 2 मई तक ढिल्लन की रिमांड EOW को सौंप दी है। वहीं एपी त्रिपाठी 9 मई तक न्यायिक रिमांड पर भेजे गए हैं। त्रिपाठी आबाकार विभाग में विशेष सचिव रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में हुए कथित शराब घोटाला की जांच कर रही ईओडब्ल्यू ने प्रदेश के बड़े शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पहले पकड़े गए ढिल्लन को ईओडब्ल्यू ने आज रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया और पूछताछ के लिए रिमांड पर देने का आग्रह किया। वहीं, पहले पकड़े गए अरुणपति (एपी) त्रिपाठी की रिमांड पूरी होने पर आज कोर्ट में पेश किया गया था।

ईओडब्ल्यू ने ढिल्लन को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। ढिल्लन की दो दिन की रिमांड मंजूर की गई है। इन दो दिनों में ईओडब्ल्यू ढिल्लन से घोटाला के संबंध में पूछताछ करेगी। वहीं, त्रिपाठी की रिमांड पूरी होने पर आज उन्हें भी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया है। त्रिपाठी को अब 9 मई को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Chhattisgarh