भाजपा ने छत्तीसगढ़ में रामलला के अस्तित्व पर सवाल उठाने का कार्य किया है-राधिका खेड़ा

भाजपा ने छत्तीसगढ़ में रामलला के अस्तित्व पर सवाल उठाने का कार्य किया है-राधिका खेड़ा

राधिका का पीएम मोदी पर तीखा हमला: बोलीं- झूठ का जंजाल बना रहे प्रधानमंत्री, छत्तीसगढ़ की फिजा को कर रहे खराब

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी राधिका खेड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की जुबान लड़खड़ा रही है। घबराहट और बात-बात पर वो उत्तेजित हो रहे हैं। ज़ुबान के साथ ही उनके हाथ भी कांप रहे हैं। ये सिर्फ उनकी उम्र का असर नहीं है। हार के डर और घबराहट से उनके हाथ कांप रहे हैं और उनकी घबराहट को देखकर जेपी नड्डा और अमित शाह भी घबरा रहे हैं। इसीलिए उनकी भाषा भी और अमर्यादित होती जा रही है। एक के बाद एक झूठों का जंजाल बुनने का ये काम कर रहे हैं। उन तीनों के भाषण में चीख और चिल्लाहट है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 3-4 दिन में जिस तरीके से पीएम मोदी, गृहमंत्री साहब, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। लगातार और एक के बाद नए नए झूठ बोलने का काम यहां से कर रहे हैं। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आके अपने 10 सालों का हिसाब-किताब नहीं देते, 10 साल के कार्य पर एक वोट नहीं मांगते, सिर्फ झूठ, सांप्रदायिकता, हिंदू-मुसलमान, नफरत फैलाने का काम करते हैं। यह हाल गृहमंत्री अमित शाह नड्डा की भी है। तीनों को याद आ रहा है कि छत्तीसगढ़ रामलला का ननिहाल है।

बार-बार याद आ रहे रामलला
खेड़ा ने कहा कि हर स्पीच इन तीनों की तीन सभाएं मोदी की दो सभा, जेपी नड्डा की तीन, शाह की एक में बार-बार रामलला याद आ रहे हैं। रामलला का नैनिहाल छत्तीसगढ़ को बता रहे हैं, वो ननिहाल जब इनका 15 साल शासन था। बीजेपी का छत्तीसगढ़ में तो रायपुर से महज 20km की दूरी पर चंदखुरी में जो कौशल्या माता का मंदिर है, उनका मायका है, उस मंदिर तक को इनके पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर कहते हैं कि ये कौशल्या माता का मायका ही नहीं था। वहां पे मंदिर में एक ईंट भी लगाने का काम 15 साल में भाजपा ने नहीं किया। राम वन गमन पथ का काम करने का एक ईंट लगाने का काम नहीं किया।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी राधिका खेड़ा ने आज शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की जुबान लड़खड़ा रही है। घबराहट और बात-बात पर वो उत्तेजित हो रहे हैं। ज़ुबान के साथ ही उनके हाथ भी कांप रहे हैं। ये सिर्फ उनकी उम्र का असर नहीं है। हार के डर और घबराहट से उनके हाथ कांप रहे हैं और उनकी घबराहट को देखकर जेपी नड्डा और अमित शाह भी घबरा रहे हैं। इसीलिए उनकी भाषा भी और अमर्यादित होती जा रही है। एक के बाद एक झूठों का जंजाल बुनने का ये काम कर रहे हैं। उन तीनों के भाषण में चीख और चिल्लाहट है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 3-4 दिन में जिस तरीके से पीएम मोदी, गृहमंत्री साहब, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। लगातार और एक के बाद नए नए झूठ बोलने का काम यहां से कर रहे हैं। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आके अपने 10 सालों का हिसाब-किताब नहीं देते, 10 साल के कार्य पर एक वोट नहीं मांगते, सिर्फ झूठ, सांप्रदायिकता, हिंदू-मुसलमान, नफरत फैलाने का काम करते हैं। यह हाल गृहमंत्री अमित शाह नड्डा की भी है। तीनों को याद आ रहा है कि छत्तीसगढ़ रामलला का ननिहाल है।

बार-बार याद आ रहे रामलला
खेड़ा ने कहा कि हर स्पीच इन तीनों की तीन सभाएं मोदी की दो सभा, जेपी नड्डा की तीन, शाह की एक में बार-बार रामलला याद आ रहे हैं। रामलला का नैनिहाल छत्तीसगढ़ को बता रहे हैं, वो ननिहाल जब इनका 15 साल शासन था। बीजेपी का छत्तीसगढ़ में तो रायपुर से महज 20km की दूरी पर चंदखुरी में जो कौशल्या माता का मंदिर है, उनका मायका है, उस मंदिर तक को इनके पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर कहते हैं कि ये कौशल्या माता का मायका ही नहीं था। वहां पे मंदिर में एक ईंट भी लगाने का काम 15 साल में भाजपा ने नहीं किया। राम वन गमन पथ का काम करने का एक ईंट लगाने का काम नहीं किया।

रामलला के अस्तित्व पर सवाल उठाये’
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ में रामलला के अस्तित्व पर सवाल उठाने का कार्य किया है। चंदखुरी में नड्डा साहब ने सभा कर ली। कौशल्या माता के मंदिर के दर्शन किए, उम्मीद करती हूं दर्शन अच्छे और खुशी से दर्शन करके हुए होंगे। उन्होंने देखा होगा किस तरीके से भूपेश बघेल ने कांग्रेस सरकार ने कौशल्या माता के मायके को दोबारा से सजाने का काम किया। किस तरीके से वो मंदिर में भव्य राम की मूर्ति स्थापित की गई। अपने भांजे राम का ननिहाल को संवारने का काम किया है। बीजेपी उस बात को नकारती है, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने जहां राम ने अपने 14 साल के वनवास का सबसे अधिक समय बिताया वो पूरा सर्किट, राम वन गमन पथ बनाने का काम किया, जिसको भाजपा लगातार नकारते रहे हैं। भाजपा ने छत्तीसगढ़ में रामलला के अस्तित्व पर सवाल उठाने का कार्य किया है। चंदखुरी में नड्डा साहब ने सभा कर ली। कौशल्या माता के मंदिर के दर्शन किए, उम्मीद करती हूं दर्शन अच्छे और खुशी से दर्शन करके हुए होंगे। उन्होंने देखा होगा किस तरीके से भूपेश बघेल ने कांग्रेस सरकार ने कौशल्या माता के मायके को दोबारा से सजाने का काम किया। किस तरीके से वो मंदिर में भव्य राम की मूर्ति स्थापित की गई। अपने भांजे राम का ननिहाल को संवारने का काम किया है। बीजेपी उस बात को नकारती है, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने जहां राम ने अपने 14 साल के वनवास का सबसे अधिक समय बिताया वो पूरा सर्किट, राम वन गमन पथ बनाने का काम किया, जिसको भाजपा लगातार नकारते रहे हैं।

Chhattisgarh