ईरान के राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर क्रैश: सरकारी टीवी ने कहा- किसी के बचने के संकेत नहीं

ईरान के राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर क्रैश: सरकारी टीवी ने कहा- किसी के बचने के संकेत नहीं

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश जहाँ हुआ, वो जगह मिल गई है.

ईरान के सरकारी सरकारी मीडिया के मुताबिक़, दुर्घटना का शिकार हुए हेलिकॉप्टर से ज़िंदगी बचने के कोई संकेत नहीं मिले हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, एक ईरानी अधिकारी ने बताया कि क्रैश में हेलिकॉप्टर पूरी तरह से जल गया है.

ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक़ राहत और बचाव टीम कुछ देर में दुर्घटना स्थल पर पहुंच जाएगी.

ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक हालात अच्छे नहीं हैं.

ईरानी के सरकारी मीडिया के मुताबिक दुर्घटना स्थल वहां से करीब दो किलोमीटर दूर है, जहां हार्ड लैंडिंग होने की आशंका जताई जा रही थी.

रविवार को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन को ले जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ है.

ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री भी हेलिकॉप्टर में सवार थे.

हादसे के बाद से ही व्यापक पैमाने पर खोज अभियान चलाया जा रहा है.

International