नई दिल्ली। IPL 2024 : आखिरकार कोलकाता नाईट राइडर ने 10 साल बाद तीसरी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली। कोलकाता ने फाइनल मुक़ाबले में हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए कोलकाता के गेंदबाजों ने हैदराबाद की मजबूत बैटिंग क्रम को मात्र 113 रन पर ढेर कर दिया।
114 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता ने 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ फाइनल जितने के बाद विजेता केकेआर और उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद पर पैसों की बारिश है।
KKR को मिली इतनी राशि
दरअसल, इस बार आईपीएल 2024 के विजेता केकेआर टीम को फाइनल जीतने के बाद 20 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी गई है। वहीं, IPL 2024 की उपविजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद को इनाम के रूप में 12.5 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
तीसरे और चौथे नंबर की टीमें भी मालामाल
इस बार आईपीएल में तीसरे नंबर पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स को 7 करोड़ रुपए का इनाम मिला है। वहीं चौथे नंबर की टीम आरसीबी को 6.5 करोड़ रुपए इनाम में दिए गए हैं।
इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पंजाब किंग्स के पर्पल कैप धारी हर्षद पटेल को दस लाख रुपए का इनाम मिला है।वहीं इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑरेंज कैंप विजेता विराट कोहली को भी दस लाख रुपए इनाम में मिले हैं।
इन्हें भी मिला इनाम
इस IPL इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन नीतीश रेड्डी (एसआरएच) को भी 10 लाख रुपये इनाम में दिए गए हैं। वहीं, इलेक्ट्रिक स्ट्राइक ऑफ द सीजन जैक फ्रैसर मैकगर्क, दिल्ली कैपिटल्स को भी 10 लाख रुपये इनाम में दिए गए हैं।
बेस्ट कैच के लिए केकेआर के रमनदीप सिंह को दस लाख रुपए इनाम में मिले हैं। वहीं केकेआर के ही सुनील नरेन को मोस्ट वैल्यबूल प्लेयर के इनाम के तौर पर दस लाख रुपए दिए गए हैं।
इन्हें भी इनाम में मिले दस लाख
रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन, ट्रेविस हेड, एसआरएच
फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद
सुपर 6’s ऑफ द सीजन, अभिषेक शर्मा, एसआरएच
फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन, केकेआर