छत्तीसगढ़ में बैकफुट पर नक्सलवाद, छोड़ रहे हथियार

छत्तीसगढ़ में बैकफुट पर नक्सलवाद, छोड़ रहे हथियार

छत्तीसगढ़ सरकार के कड़े एक्शन के बाद नक्सली बैकफुट पर आ गए हैं और अब हथियार छोड़ रहे हैं। बीते पांच माह में सुरक्षा बल 120 नक्सलियों को ढेर भी कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पांच महीने से बस्तर में सुरक्षा बलों का हौसला लगातार बुलंद है और एक के बाद एक सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच हो रही मुठभेड़ में नक्सली मुंह की खा रहे हैं। पांच महीने के भीतर 120 नक्सली ढेर हो चुके हैं। इससे नक्सलियों में भय का माहौल बन गया है। सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक नक्सलवाद के खिलाफ राज्य सरकार ने जिस तरह मोर्चा खोला है ,उससे नक्सली बैकफुट पर हैं। यही कारण है कि वह हथियार छोड़ रहे हैं।

Chhattisgarh