टी20 विश्व कप 2024 को शुरू होने में अब बस कुछ घंटे का समय बाकी है। यह टी20 विश्व कप का नौवां संस्करण है और सभी टीमें इसके लिए तैयार हैं। यह सबसे बड़ा टी20 विश्व कप होगा, क्योंकि इसमें 20 टीमें हिस्सा ले रही है। भारत को ग्रुप-ए में आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ रखा गया है। टीम इंडिया पर सभी की नजरें हैं क्योंकि रोहित शर्मा की अगुआई में यह टीम 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने उतरेगी। हालांकि, भारतीय टीम के लिए यह सफर आसान नहीं रहने वाला है। सबसे बड़ी बात यह है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में आईपीएल के ठीक बाद उतरी है और पहले जब भी ऐसा हुआ है, तब-तब भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है।
भारतीय टीम ने आईपीएल के तुरंत बाद तीन बार टी20 विश्व कप खेला है और तीनों बार टीम सेमीफाइनल या नॉकआउट स्टेज तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी है। 2009 में भारत आईपीएल के 12 दिन बाद टी20 विश्व कप खेलने उतरा था और सुपर आठ राउंड से ही बाहर हो गया था। वहीं, 2010 में टीम आईपीएल खत्म होने के पांच दिन बाद टी20 विश्व कप खेलने पहुंची थी और तब भी सुपर आठ राउंड में हारकर बाहर हो गई थी। 2021 में भारतीय टीम आईपीएल खत्म होने के आठ दिन बाद टी20 विश्व कप खेलने उतरी थी और ग्रुप स्टेज भी पार नहीं कर सकी थी। तब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीमों से भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
हालांकि, आईपीएल के तुरंत बाद कोई आईसीसी वनडे टूर्नामेंट खेलना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद रहा है। 2008 से लेकर अब तक आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय टीम ने तीन आईसीसी वनडे टूर्नामेंट खेले हैं और तीनों में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। वहीं, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी। 2019 वनडे विश्व कप में भारत सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई थी।