अरुणाचल में फिर सरकार बनाएगी बीजेपी

अरुणाचल में फिर सरकार बनाएगी बीजेपी

रविवार को देश के दो पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं.

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिला है. वहीं सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने बाज़ी मारी है.

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा को यहां की कुल 32 में से 31 सीटों पर जीत मिली है.

चुनाव आयोग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में कुल 60 में से बीजेपी के 46, नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीईपी) को 5, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को 3, पीपल्स पार्टी ऑफ़ अरुणाचल (पीपीए) को दो और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है. तीन सीटों पर स्वतंत्र उम्मीदवारों को जीत मिली है.

कांग्रेस को जिस एक सीट पर जीत मिली है वो बामेंग चुनाव क्षेत्र है, जहां से पार्टी प्रत्याशी कुमार वाई ने बीजेपी के दोबा लाम्नियो को हराया है.

वहीं पीपल्स पार्टी ऑफ़ अरुणाचल प्रदेश को मेबो और दोईमुख में और एनसीपी को याचुली, बोल्दुमास दियुम और लेकांग में जीत मिली है

National