उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 30 सीटें जीत चुकी है और सात सीटों पर आगे चल रही है. ये आंकड़े मंगलवार रात 9.50 बजे तक के हैं.
यूपी में कांग्रेस भी छह सीटें जीतने में सफल रही है.
बीजेपी 28 सीटों पर जीत चुकी है और पांच सीटों पर रात 9.50 तक आगे चल रही है.
यूपी में सपा और ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जनता का शुक्रिया अदा किया है.
अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”जनता को प्रणाम, जनमत को सलाम! यूपी की जागरूक जनता ने देश को एक बार फिर से नयी राह दिखाई है, नयी आस जगाई है.”
अखिलेश बोले, ”संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण बचाने की और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करवाने की जीत है. यूपी की प्रगतिशील जनता के विचार ही वोट के रूप में हमें मिले हैं. ये बँटवारे की नकारात्मक राजनीति के ख़िलाफ़, सौहार्द-भाईचारे और सकारात्मक राजनीति की जीत है.”
इंडिया गठबंधन के बारे में अखिलेश ने कहा, ”ये इंडिया गठबंधन और पीडीए की एकता की जीत है. सबको हृदय से धन्यवाद, दिल से शुक्रिया!”