रायपुर से बृजमोहन की ऐतिहासिक जीत

रायपुर से बृजमोहन की ऐतिहासिक जीत

विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव 2024 में भी बृजमोहन अग्रवाल ने रिकॉर्ड जीत का परचम लहराया है। उन्होंने रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को हराया है। उन्होंने उपाध्याय को 5 लाख 75 हजार 285 वोटों से हराया है। बृजमोहन को कुल 10 लाख 50 हजार 351 वोट मिले हैं। वहीं विकास उपाध्याय को 4 लाख 75 हजार 66 वोट मिले हैं। इस तरह जीत का अंतर 5 लाख 75 हजार 285 रहा। कुल वोट का प्रतिशत 66.19 रहा। बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी इस जीत का श्रेय पार्टी नेतृत्व के साथ ही पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों और रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता को दिया है।

इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया और रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उस विश्वास पर मुहर लगाई है। इस जीत में भाजपा कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने भीषण गर्मी में पूरी लगन के साथ काम किया और जनता के बीच में पार्टी की कार्ययोजना को बाखूबी रखने में सफल रहे। उन्होंने अपनी जीत के लिए क्षेत्र की जनता का आभार देते हुए कहा कि जनता ने शुरू से ही उनको स्नेह दिया है। इसका ही नतीजा है कि एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में वो नया रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे। अग्रवाल ने कहा कि यह पहला मौका है, जब उनको दिल्ली में रायपुर का नेतृत्व करने को मिल रहा है, वो जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगे। यह विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ का चुनाव था, जिसमें रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी और भाजपा पर विश्वास जताया है। आधिकारिक घोषणा होने से पहले उन्होंने अपने केंद्रीय चुनाव कार्यालय रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर जीत का जश्न मनाया।

रायपुर सीट बीजेपी का अमेद्य किला है। बीजेपी यहां से लगातार जीतती रही है। रायपुर दक्षिण विधानसभा से 8 बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के रण में उतारा था। उनके सामने कांग्रेस के हारे प्रत्याशी विकास उपाध्याय चुनाव मैदान में थे।

Uncategorized