नरेंद्र मोदी तीसरी बार बने प्रधानमंत्री, 30 नेताओं ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

नरेंद्र मोदी तीसरी बार बने प्रधानमंत्री, 30 नेताओं ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है.

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

नरेंद्र मोदी 2014 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री चुने गए थे. 2019 में नरेंद्र मोदी दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने.

अब 2024 में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है.

नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के बाद राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.

पिछली सरकार में राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री का पद संभाल चुके हैं.

2014 में बीजेपी सरकार बनने के बाद राजनाथ सिंह गृह मंत्री बने थे. राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद चुने गए हैं.

अमित अनिल चंद्र शाह ने तीसरे नंबर पर केबिनेट मंत्री के पद की शपथ ली है.

पिछली सरकार में अमित शाह ने केंद्रीय गृह मंत्री का पद संभाला. अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं.

नितिन गडकरी ने चौथे नंबर पर शपथ ली है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है.

नितिन गडकरी महाराष्ट्र के नागपुर से सांसद चुने गए हैं.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है.

जेपी नड्डा फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं और पार्टी के रार्ष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

निर्मला सीतारमण ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

पिछली सरकार में निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्री का पद संभाला है. निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं. निर्मला सीतारमण राज्यसभा सांसद हैं.

हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

मनोहर लाल पहली बार कैबिनेट मंत्री बने हैं. खट्टर ने मार्च में हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा दिया.

मनोहर लाल हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.

जेडीएस के एस डी कुमारस्वामी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है.

कुमारस्वामी कर्नाटक के पूर्व सीएम रह चुके हैं. 18वें लोकसभा चुनाव में कुमारस्वामी ने कर्नाटक की मांड्या सीट से जीत दर्ज की है.

कुमारस्वामी भारत के पूर्व पीएम एच डी दैवगौड़ा के बेटे हैं

पीयूष गोयल ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है. पीयूष गोयल उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.

पीयूष गोयल नरेंद्र मोदी की पहली दोनों सरकारों में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.
धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

धर्मेंद्र प्रधान पीएम मोदी की पिछली दोनों सरकारों में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. वो पेट्रोलियम मंत्री और शिक्षा मंत्री का पद संभाल चुके हैं.

ओडिशा की संबलपुर सीट से धर्मेंद्र प्रधान लोकसभा सांसद चुने गए हैं.

बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

जीतनराम मांझी पहली बार कैबिनेट मंत्री बने हैं. वो गया लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.

जेडीयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है.

ललन सिंह पहली बार कैबिनेट मंत्री बने हैं. बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट से ललन सिंह सांसद चुने गए हैं.

ललन सिंह बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

वीरेंद्र कुमार ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है.

वीरेंद्र कुमार मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. वीरेंद्र कुमार नरेंद्र मोदी की पहली दो सरकारों में भी मंत्री रह चुके हैं.

टीडीपी के राममोहन नायडू ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है.

राममोहन रायडू आंध्र प्रदेश की श्रीकाकुलम सीट से लोकसभा सांसद चुने गए हैं

प्रह्लाद जोशी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है.

प्रह्लाद जोशी नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

जुएल उरांव ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

जुएल उरांव ओडिशा की सुंदरगढ़ लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. जुएल उरांव पीएम मोदी की पहली सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

गिरिराज सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.

गिरिराज सिंह बिहार की बेगुसराए सीट से सांसद चुने गए हैं. गिरिराज सिंह पीएम मोदी की पहली दोनों सरकारों में मंत्री रह चुके हैं.

National