सोमवार की सुबह दार्जिलिंग के न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकरा गई.
रेलवे बोर्ड की सीआईओ जया वर्मा सिन्हा ने बताया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है और अब तक मरने वालों की संख्या आठ है.
अगरतला से आ रही 13174 कंचनजंघा एक्सप्रेस सियालदह जा रही थी और न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी में उससे एक मालगाड़ी टकरा गई.
रेलवे बोर्ड की सीईओ जया सिन्हा वर्मा ने मीडिया को बताया,“रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तरह ख़त्म हो गया है. अब तक हादसे में मारे गए लोगों की संख्या आठ है. घायलों की संख्या 25 बताई गई है लेकिन 50 के आसपास लोग अस्पताल में हैं. सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता है. प्रथम दृष्टया ये मामला मानवीय ग़लती का लगता है. मालगाड़ी ने सिग्नल ना मानते हुए गाड़ी आगे बढ़ा दी. लोको पायलट और एक गार्ड की भी मौत हो गई है तो हमें साफ़ तौर पर नहीं पता कि क्या हुआ था, जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.”
“हमारी कोशिश है कि इस तरह की ग़लती ना हो इसलिए हमें कवच व्यवस्था को और बेहतर करने की जरूरत है. इस साल हम 3000 किलोमीटर तक कवच लगा लेंगे.”
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव दर्जिलिंग के लिए रवाना हो गए हैं.
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और रेलमंत्री ने इस हादसे पर शोक जताया है.