हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने गुरुवार शाम राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

एक दिन पहले ही यानी बुधवार शाम को झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने इस्तीफ़ा दे दिया था. इसके बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 जनवरी, 2024 को सात घंटे से ज़्यादा पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ़्तार किया था. गिरफ़्तारी से पहले हेमंत सोरेन राजभवन गए थे और सीएम पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

इस्तीफ़े के बाद चंपाई सोरेन को जेएमएम विधायक दल का नेता चुना गया और 5 फ़रवरी को नई चंपाई सोरेन सरकार ने 47 विधायकों के समर्थन में सदन में विश्वास मत हासिल किया था.

झारखंड हाई कोर्ट ने 28 जून को कथित लैंड घोटाले में हेमंत सोरेन को जमानत दी थी. उसी दिन शुक्रवार को वो जेल से बाहर आ गए.

3 जुलाई को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक हुई और एक बार फिर हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया.

National