लॉयन्स  क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर का शपथग्रहण समारोह वृन्दावन हॉल में सम्पन्न हुआ

लॉयन्स क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर का शपथग्रहण समारोह वृन्दावन हॉल में सम्पन्न हुआ

  • सुनील श्रीवास्तव बने लॉयन्स क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर के अध्यक्ष*

लॉयन्स क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर का शपथग्रहण समारोह वृन्दावन हॉल में सम्पन्न हुआ, इस आयोजन में मुख्य अतिथि सीएसआर एरिया लीडर नार्थ इन्डिया, चीफ कैबिनेट एडवाइजर पीएमजेएफ लाॅयन तिलोक चंद बरड़िया, शपथ अधिकारी कैबिनेट एडवाइजर (फैकेल्टी) एमजेएफ लॉयन सत्येन्द्र शर्मा, विशिष्ठ अतिथि वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लॉयन डा. रिपुदमन सिंह पुसरी, रिजन चेयरपर्सन लाॅयन राजेश जैन, जोन चेयरपर्सन लक्ष्मी बुरड़, संयोजक लाॅयन राजेश सक्सेना विशेष रुप से उपस्थित हुए

शपथ अधिकारी एमजेएफ लॉयन सत्येन्द्र शर्मा ने अभूतपूर्व ढंग से बॉलीवुड थीम पर शपथविधी करवाई जिसमें प्रत्येक पद के अनुरूप गीतो का विडियो प्रदर्शन किया गया जिस पर सदस्यगण जम कर थिरके, अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि बरड़िया जी ने कहा कि अब तक पूरे लायन्स में ऐसा शानदार शपथग्रहण समारोह नहीं देखा, सेल्फी पाइंट, अध्यक्ष का स्वयं खड़े होकर सबका स्वागत, प्रत्येक अतिथि को गिफ्ट, सबका व्यक्तिगत ध्यान रखना इस आयोजन की सार्थकता को सिद्ध करता है, विशिष्ठ अतिथि एमजेएफ लॉयन डा. रिपुदमन सिंह ने आगामी दिनों के कार्यकाल में सेवा गतिविधियों के लिए हर तरह से सहयोग करने का वायदा किया, अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में लॉयन सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि वे अच्छे और सार्थक कार्य करना चाहते है और इसके लिए लॉयन्स के साथ अन्य संस्थाओ को जोड़कर भी काम करेंगे, स्वयं के द्वारा स्थापित संस्था We for Nation के माध्यम से बहुत सी सेवा गतिविधिया लगातार कर ही रहे है अब अध्यक्ष होने के नाते दोनो संस्थाओ के साथ संयुक्त रूप से और बड़े स्तर पर काम करेंगे, आगामी दिनों में वो शव-वाहन, पर्यावरण सुरक्षा, परिवार परामर्श, युवाओ की प्रतिभा को सामने लाने के कार्यक्रम, महिलाओ के उत्थान से संबंधित काम पर जोर देंगे, उन्होने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए क्लब प्रोजेक्ट “स्वच्छ भारत जागरूक भारत” रखा है और वर्ष भर इस पर कार्य करेंगे वहीं क्लब स्लोगन “ASK-1” के माध्यम से हर सदस्य लॉयन्स के बारे में अन्य व्यक्ति को बताये और सदस्य संख्या बढ़े यही प्रयास करेंगे

संगीत के क्षेत्र में उभरती हुई प्रतिभा पृथ्वी और भूमि ने बहुत ही मधुर गीत और भजन की प्रस्तुती दी और छत्तीसगढ की इन दो उभरती हुई प्रतिभा को इस अवसर पर सम्मानित भी किया गया,

इस अवसर पर नये लियो क्लब “लियो क्लब आफ रायपुर ग्रेटर” की स्थापना भी की गई
कार्यक्रम का संचालन लॉयन जे.एस.ठाकुर ने किया धन्यवाद लॉयन सुनील गोल्हानी ने दिया
लॉयन्स क्लब आफ रायपुर ग्रेटर की सत्र 2024-25 के लिए चयनित टीम इस प्रकार है:

अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, सचिव सुनील गोल्हानी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण लाहोटी, निवृतमान अध्यक्ष टी.एस.जब्बल, उपाध्यक्ष गण एस.सी.झा, अजय सहाय, मारूति शरण गुप्ता, संयुक्त सचिव राजेश जैन, टेमर विशाल पटेल, टेल ट्विस्टर विक्रम गुप्ता, मार्केटिंग चेयरमेन शकील कमाल, वाइस चेयरमैन अनूप मेहरोत्रा, संचालक मनोज लांजेवार, संतोष भांमकर, आर.के.चंचलानी, राजेश सक्सेना, मेम्बरशिप कमेटी चेयरमैन जे.एस.ठाकुर, वाइस चेयरमैन जी.एल.बावरिया, जीएलटी कॉर्डिनेटर राजेश सक्सेना, एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर आर.के.चंचलानी, जीएसटी कॉर्डिनेटर जे.एस.ठाकुर

Chhattisgarh