छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर चुनाव के लिए भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने सावित्री मंडावी को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सावित्री मंडावी स्वर्गीय मनोज मंडावी की पत्नी हैं। सावित्री मंडावी नामांकन फॉर्म भी खरीद चुकी हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी का 16 अक्टूबर को आकस्मिक निधन हो गया था. वो आदिवासी समाज के कद्ददावर नेता थे. वे भानुप्रतापपुर से 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे. उन्हें 2008 के चुनाव में बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम हराया था. इस उपचुनाव में बीजेपी ने नेताम को ही टिकट दिया है. वो इस समय बीजेपी आदिवासी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर हैं.
भानुप्रतापुर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के चयन के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की दो बैठकें हुई थीं. पहली बैठक में 14 दावेदारों ने उम्मीदवारी पेश की थी. इसके बाद दावेदारों के नाम पर पार्टी ने सर्वे कराया. इसके बाद सोमवार को हुई बैठक में चार नाम हाईकमान भेजे गए थे. हाईकमान ने उनमें से सावित्री मंडावी के नाम पर अंतिम मुहर लगाई है.