ग़ज़ा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी शहर ख़ान यूनिस में इसराइली हमले में कम से कम 70 लोग मारे गए हैं.
ऐसा तब हुआ है, जब इसराइल ने फ़लस्तीनी चरमपंथियों के खिलाफ़ एक ऑपरेशन से पहले ग़ज़ा के रिहायशी इलाक़े को ख़ाली करने का आदेश दिया था.
इसराइली सेना ने सोमवार सुबह बताया कि ख़ान यूनिस के पूर्वी इलाक़ों से महत्वपूर्ण आतंकी गतिविधियां और रॉकेट से हमले हुए थे. उस क्षेत्र में रह रहे लोगों को अल- मवासी रिहायशी इलाक़े में जाने के लिए कहा गया है.
इसराइली सेना ने बताया कि इसके बाद क्षेत्र में भारी बमबारी की गई, जिससे आतंकियों और उनके बूनियादी ढांचे को ध्वस्त कर दिया गया है.
वहाँ पर सैकड़ों लोगों को पैदल और कारों से भागते देखा गया.
इस बीच फ़लस्तीनी रेड क्रिसेंट ने बताया है कि अल अमल अस्पताल में पांच शवों और 33 घायलों को लाया गया है.
स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इसराइल के इस आदेश के बाद ख़ान यूनिस से दो किमी पूर्व स्थित मान और बानी सुहैला कस्बे में स्थित उनके क्लिनिक में सेवाएं ठप हो गई हैं.
इसराइली अधिकारियों का कहना है कि उनका आदेश अस्पतालों पर नहीं लागू होता है.