बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर आज सदन में खफा नजर आए। उन्होंने अप्रत्यक्ष रुप से सवाल पूछने से मना कर दिया।नाराज चंद्राकर बोले- ऐसे में मैं क्या पूछेंः स्पीकर ने दी यह व्यवस्था…
बीजेपी विधायक अपनी ही सरकार के रवैये से नाराज नजर आए। नाराज बघेल ने अप्रत्यक्ष रुप से सदन में सवाल पूछने से ही मना कर दिया। उन्होंने स्पीकार से आग्रह किया कि वे इस सवाल को अगले सत्र के पहले दिन रखने का आग्रह किया, ताकि विभाग और विभागीय मंत्री को और तैयारी करने का मौका मिल जाए।
मामला प्रश्नकाल के दौरान का है। चंद्राकर ने राशन दुकानों से अनाज आवंटन पर सवाल किया था। विभाग की तरफ से इसका लिखित उत्तर दिया गया था। साथ में अतिरिक्त जानकारी भी दी गई थी। चंद्राकर का सवाल 5वें नंबर पर था। स्पीकर ने जैसे ही चंद्राकर को सवाल पूछने के लिए कहा, तो चंद्राकर ने बताया कि उनके प्रश्न के साथ 3 परिष्ठि थे, उनमें से 2 बदल दिए गए है। वह भी प्रश्नकाल शुरू होने के बाद बदले गए हैं और मुझे सदन के अंदर दिया गया है, ऐसे में मैं क्या सवाल पूहूंगा। उन्होंने स्पीकर डॉ. रमन सिंह से आग्रह किया कि इस प्रश्न को अगले सत्र के पहले दिन के लिए रख दें।