फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार को ओलंपिक खेलों का आग़ाज़ हो गया.
ओलंपिक की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई. सीन नदी के किनारे आयोजित हुए उद्घाटन समारोह में भारत और इसमें हिस्सा लेने वाले सभी देशों ने बोट परेड के ज़रिये इसमें शिरकत की.
आइए देखते हैं तस्वीरों में रंगारंग कार्यक्रम की झलकियां
उद्घाटन समारोह के अंत में आईओसी प्रमुथ थॉमस बाख़ ने लोगों को संबोधित किया, जबकि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस ओलंपिक के शुरुआत की आधिकारिक घोषणा की.
पेरिस ओलंपिक में परंपरा से हट कर पूरा आयोजन एक स्टेडियम के बजाय पूरे शहर में किया गया. पेरिस ओलंपिक ऐसा करने वाला पहला खेल आयोजन बन गया.
तीन महीने पहले ओलंपिक मशाल ग्रीस से पेरिस की ओर चली थी. शुक्रवार को इसे फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर ज़िनेदिन ज़िदान को दिया गया.
इसके बाद उन्होंने इसे टेनिस स्टार रफ़ेल नडाल और सेरेना विलियम्स को सुपुर्द किया.