पीएम मोदी ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को दी बधाई, कहा- भारत की खुशी का ठिकाना नहीं

पीएम मोदी ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को दी बधाई, कहा- भारत की खुशी का ठिकाना नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में दस मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर और उनके जोड़ीदार सरबजोत सिंह को बधाई दी है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,” हमारे शूटर हमें लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं.ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम मुकाबले में कांस्य पदक जीतने के लिए मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई. इन दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क का प्रदर्शन किया है. भारत की खुशी का ठिकाना नहीं है.”

उन्होंने लिखा,” मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर बेहतरी और समर्पण को दिखाता है.”

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में मिक्स्ड टीम इवेंट में अपने जोड़ीदार सरबजोत सिंह के साथ कांस्य पदक जीतने के बाद कहा कि हमने ये तय किया था कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और जो भी रिजल्ट होगा उसे स्वीकार करेंगे.

जबकि सरबजोत सिंह ने कहा,”मुकाबला कड़ा था. लेकिन माहौल अच्छा था और हमने पूरे संतुलन के साथ काम किया”

National Sports