हिमाचल प्रदेश में रामपुर और मंडी के पास बदले फटने की घटना हुई है.
शिमला के सरपारा पंचायत के समेज और मंडी के टिकन इलाके में भी बादल फटने की ख़बर है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”शिमला की रामपुर तहसील, मंडी ज़िले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से अधिक लोगों के लापता होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला है.”
वो लिखते हैं, ”एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. स्थानीय प्रशासन को राहत और बचाव कार्य को सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं.”
सीएम ने कहा- मैं अधिकारियों से संपर्क में हूं और राहत, बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा हूं. राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि शिमला जिले के सरपारा पंचायत के समेज में बादल फटने से 36 लोग लापता हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि मंडी के टिकन इलाके में बादल फटने की सूचना मिली है. दो शवों को बरामद किया गया है और 8 लोग लापता हैं.
उन्होंने बताया कि कुल्लू के मलाणा में बिजली परियोजना का बैराज टूट गया है. सड़क से संपर्क टूट जाने के कारण कई लोग फँसे हुए हैं. फँसे हुए लोगों को रेस्क्यू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कुल्लू के निर्मंड सब डिवीजन में 4 मोटर पुल टूट गए हैं.
25 से ज्यादा फुट ब्रिजों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को जल्द ही संपर्क बहाल करने के आदेश दिए गए हैं.
जगत सिंह नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलाई है.