पेरिस ओलंपिक: बैडमिंटन के क्वॉर्टरफ़ाइनल में ताइवान के चाऊ टिएन चेन से भिड़ेंगे लक्ष्य सेन

पेरिस ओलंपिक: बैडमिंटन के क्वॉर्टरफ़ाइनल में ताइवान के चाऊ टिएन चेन से भिड़ेंगे लक्ष्य सेन

भारतीय बैडमिंडन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है.

वह हमवतन एचएस प्रणॉय को राउंड ऑफ़ 16 में 21-12, 21-6 से हराकर ओलंपिक के क्वॉर्टर फ़ाइनल में पहुंच गए हैं.

ओलंपिक में बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स क्वॉर्टरफ़ाइनल में पहुंचने वाले वह महज़ तीसरे खिलाड़ी हैं.

इससे पहले साल 2012 में लंदन ओलंपिक में परुपल्ली कश्यप, रियो 2016 ओलंपिक में किदांबी श्रीकांत ही क्वॉर्टर फ़ाइनल तक पहुंच सके हैं.

अभी तक ओलंपिक में पुरुष एकल सेमी-फ़ाइनल मुक़ाबले तक कोई भारतीय नहीं गया है. लक्ष्य सेन पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं.

क्वॉर्टरफ़ाइनल में 2 अगस्त यानी आज उनका मुक़ाबला ताइवान के चाऊ टिएन चेन से होगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे से शुरू होगा.

Uncategorized