बांग्लादेश में पुलिस की हड़ताल के बाद ‘अंसार’ को ढाका में पुलिस थानों, ट्रैफ़िक और एयरपोर्ट की ज़िम्मेदारी दी जा रही है.
अंसार बांग्लादेश में मूल रूप से स्वयंसेवक होते हैं जो आंतरिक सुरक्षा के लिए मुख्य सुरक्षा बलों के साथ तैनात किए जाते हैं.
बांग्लादेश अंसार के जनसंपर्क अधिकारी मो. रुबेल हुसैन ने मिडिया को बताया है कि अंसार के लोग पहले से ही ढाका में ट्रैफ़िक संभाल रहा है.
बांग्लादेश में पुलिस ने सुरक्षा की चिंताओं को लेकर हड़ताल की घोषणा की है. इसके बाद अंसार और ग्राम रक्षा बलों को कई तरह के पुलिस के कामों का जिम्मा दिया गया है.
उनके मुताबिक़ एयरपोर्ट पर अंसार की तैनाती की प्रक्रिया भी जारी है.
मंगलवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कहीं भी पुलिस की कोई गतिविधि या मौजूदगी नहीं देखी गई है.
बांग्लादेश में कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिसकर्मियों के संगठन ‘पुलिस सर्विस एसोसिएशन’ ने घोषणा की है कि जब तक पुलिसकर्मियों की जान सुनिश्चित नहीं हो जाती, वो हड़ताल पर रहेंगे.