नकली होलोग्राम और शराब घोटाले के आरोपी अनवर-त्रिपाठी से छह दिन पूछताछ करेगी ED

नकली होलोग्राम और शराब घोटाले के आरोपी अनवर-त्रिपाठी से छह दिन पूछताछ करेगी ED

शराब घोटाले मामले में अप्रैल 2024 को ईडी ने नई ईसीआइआर दर्ज की थी। इसी केस की जांच में आए नए तथ्य के संबंध में अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी से पूछताछ करने कोर्ट से जारी प्रोडक्शन वारंट पर मेरठ जेल से यहां लाया गया। कोर्ट से छह दिन की रिमांड मिली है।

छत्तीसगढ़ में नकली होलोग्राम और शराब घोटाले के आरोपी होटल कारोबारी अनवर ढेबर और पूर्व आबकारी अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी को उत्तरप्रदेश के मेरठ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाकर गुरुवार को विशेष कोर्ट में पेश किया गया। जहां ईडी की ओर से पूछताछ करने दोनों की सात दिन की रिमांड की मांग की गई।

ईडी के अधिवक्ता डा. सौरभ पांडेय ने बताया कि शराब घोटाले मामले में अप्रैल 2024 को ईडी ने नई ईसीआइआर दर्ज की थी। इसी केस की जांच में आए नए तथ्य के संबंध में अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी से पूछताछ करने कोर्ट से जारी प्रोडक्शन वारंट पर मेरठ जेल से यहां लाया गया। दोनों की गिरफ्तारी की कार्रवाई कोर्ट में पूरी कर पुलिस रिमांड की मांग की गई। कोर्ट से छह दिन की रिमांड मिली है।

बचाव पक्ष के अधिवक्ता अमीन खान ने बताया कि कोर्ट ने आदेश दिया है कि रिमांड के दौरान अनवर, अरुणपति से उनके अधिवक्ता और स्वजन शाम पांच से साढ़े पांच बजे के बीच मिल सकेंगे।

Chhattisgarh Crime