ग़ज़ा के स्कूल पर इसराइल का हमला, दर्जनों लोगों की मौत

ग़ज़ा के स्कूल पर इसराइल का हमला, दर्जनों लोगों की मौत

ग़ज़ा के एक अस्पताल के निदेशक ने बताया है कि ग़ज़ा शहर में विस्थापित फिलिस्तीनियों को आश्रय देने वाले एक स्कूल भवन पर इजरायली हवाई हमले में 70 से अधिक लोग मारे गए हैं.

वहीं इसराइली सेना (आईडीएफ़) के एक प्रवक्ता का कहना है कि अल-तबाईन स्कूल हमास और इस्लामिक जिहाद के लिए काम कर रहा था और वहां लगभग 20 उग्रवादी सक्रिय थे.

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़, ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय की एंबुलेंस सेवा ने बताया है कि इस हमले में 60 से भी ज़्यादा लोग मारे गए हैं और 47 से भी ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं ग़ज़ा नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा था कि इस हमले में कम से कम 90 लोगों की जान गई हैं.

बीबीसी स्वतंत्र रूप से इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है.

पिछले कुछ दिनों में इसराइल ने ग़ज़ा में स्कूलों पर ऐसे कई हमलों को अंज़ाम दिया है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ 6 जुलाई तक ग़ज़ा में 564 स्कूलों में से 477 पर सीधे तौर पर हमला किया गया या फिर उन्हें नुक़सान पहुंचाया गया।

पिछले कुछ दिनों में इसराइल ने ग़ज़ा में स्कूलों पर ऐसे कई हमलों को अंज़ाम दिया है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ 6 जुलाई तक ग़ज़ा में 564 स्कूलों में से 477 पर सीधे तौर पर हमला किया गया या फिर उन्हें नुक़सान पहुंचाया गया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक़ अल-तबाईन स्कूल को मस्जिद के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता था और इसराइली हमला सुबह की नमाज़ के दौरान हुआ था.

International