भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन आज कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा, भाजपा के पक्ष में परिणाम आएगा. कांग्रेस सरकार से जनता नाराज है. 4 साल से राज्य में विकास कार्य ठप है. इस चुनाव में समीकरण कुछ अलग है. जनता का भरोसा भाजपा के साथ है.
कांग्रेस को जनता सबक सीखाएगी : कश्यप
पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने भी जीत का दावा किया है. केदार कश्यप ने कहा, कांग्रेस को जनता सबक सीखाएगी. कांकेर क्षेत्र में विकास के कोई कार्य नहीं हुए. आदिवासी ही नहीं सभी समाज के लोग नाराज हैं
भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम कहा, जनता कमल खिलाने को आतुर है. महिला या सहानुभूति लहर का कोई असर नहीं होगा. 4 साल में जनता कांग्रेस सरकार को देख चुकी. भाजपा के पक्ष में जनसमर्थन दिख रहा है.
आपकों बता दें कि कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर से विधायक रहे स्व. मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाजपा ने पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम को मैदान में उतारा है. आज नामांकन के बहाने कांग्रेस और भाजपा अपनी शक्ति प्रदर्शन करेंगे.
नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद । भानुप्रतापपुर उपचुनाव में आदिवासी समाज अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है.