एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक ग्रेड 2 के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, रिश्वतखोर बाबू ने स्कूल चपरासी से एरियर की राशि निकालने के एवज में घूस की मांग की थी, जिसकी शिकायत चपरासी ने सरगुजा एसीबी की टीम से की, शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्लानिंग के साथ एसीबी की टीम ने BEO कार्यालय में बाबू को रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
नितेश रंजन पटेल ने एसीबी को बताया कि वह मिडिल स्कूल चलगली में पीयून के पद पर पदस्थ है, और वह अपने एरियर की पैसे निकालने के लिए beo ऑफिस गया था, जहां सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ बाबू गौतम सिंह ने एरियर रिलीज कराने के एवज में 20 हजार की रिश्वत की मांग की थी,
इसकी शिकायत चपरासी निरंजन पटेल ने सरगुजा एसीबी से की, प्लानिंग के हिसाब से रिश्वत की पहली क़िस्त देने आज निरंजन पटेल 12 हजार लेकर BEO ऑफिस पहुंचे, जैसे ही चपरासी ने बाबू को पैसे दिए वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए बाबू को रंगे हाथों पकड़ा, बाबू गौतम सिंह को गिरफ्तार करके एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है, एसीबी ने यह कार्रवाई विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय वाड्रफनगर में की है।