“मैं यूक्रेन की धरती पर शांति का संदेश लेकर आया हूं.- नरेंद्र मोदी

“मैं यूक्रेन की धरती पर शांति का संदेश लेकर आया हूं.- नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा पर ज़ेलेंस्की बोले- मोदी, पुतिन से ज़्यादा शांति पसंद करते हैं

यूक्रेन की यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्ध के मुद्दे पर बयान दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक़, “हम पहले दिन से ही एक पक्ष में रहे हैं और हमारा पक्ष है शांति. हम बुद्ध की भूमि से आते हैं जहां युद्ध के लिए कोई जगह नहीं है. हम महात्मा गांधी की धरती से आते हैं जिन्होंने पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया है.”

“कुछ समय पहले जब मैं समरकंद में राष्ट्रपति पुतिन से मिला था तो मीडिया के सामने मैंने उनसे कहा कि यह युद्ध का समय नहीं है.”

मोदी ने कहा, “हाल ही में मैं एक बैठक के लिए रूस गया था. वहां भी मैंने यह बात स्पष्ट शब्दों में कही थी कि युद्ध के मैदान में किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता. समाधान का रास्ता बातचीत और कूटनीति से ही निकलता है और हमें बिना समय बर्बाद किए उस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.”

मोदी ने कहा है, “मैं यूक्रेन की धरती पर शांति का संदेश लेकर आया हूं. मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि शांति की हर कोशिश में भारत अपनी सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार है. एक मित्र के तौर पर व्यक्तिगत तौर पर मैं भी इसमें योगदान करने को तैयार हूं.”

इससे पहले पिछले महीने पीएम मोदी रूस यात्रा पर थे.

रूस और यूक्रेन के बीच करीब ढाई साल से जंग जारी है. इस जंग को लेकर भारत ने कभी भी रूस का सीधा विरोध नहीं किया है.

भारत ने दोनों ही पक्षों से बातचीत कर शांतिपूर्ण तरीके से समाधान की लगातार अपील की है.

International