कोलकाता रेप-मर्डर केस: भाजपा का आज बंगाल बंद, CM दीदी बोली – सरकारी कर्मचारी दफ्तर पहुंचें, नहीं तो सैलरी कटेगी

कोलकाता रेप-मर्डर केस: भाजपा का आज बंगाल बंद, CM दीदी बोली – सरकारी कर्मचारी दफ्तर पहुंचें, नहीं तो सैलरी कटेगी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को राज्य सचिवालय तक मार्च करने वाले छात्रों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई के विरोध में आज को सुबह छह बजे से पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद की घोषणा की है. वहीं, ममता सरकार ने कहा है कि कोई बंद नहीं है और जो सरकारी कर्मचारी ऑफिस नहीं पहुंचेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

बंगाल बंद की जानकारी देते हुए भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “बंगाल में ममता बनर्जी ने निर्ममता और तानाशाही की सारी हदें पार कर दी हैं. चाहे भाजपा के कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हो, संदेशखाली और आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस में दोषी को बचाने के लिए सरकार और प्रशासन की मिलीभगत हो, सभी मामलों में बंगाल की मुख्यमंत्री का तानाशाह रवैया देखने को मिला है. ममता ऐसे गुनहगारों को बचने का प्रयास कर रही हैं, इसमें उनकी क्या मजबूरी है.”

तृणमूल कांग्रेस सरकार ने लोगों से भाजपा की सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक की आम हड़ताल का समर्थन नहीं करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंद्योपाध्याय ने कहा, “सरकार बुधवार को किसी भी बंद की अनुमति नहीं देगी. हम लोगों से इसमें भाग न लेने का आग्रह करते हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाए जाएंगे कि जनजीवन प्रभावित न हो.”

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने संदेशखालि की घटना का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री राज्य की महिलाओं को न्याय दिलाने में विफल रही हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि लोग राज्य में भाजपा के बंद के आह्वान का समर्थन करेंगे और उनके (ममता बनर्जी) अहंकार को समाप्त कर देंगे.

BJP का 12 घंटे के ‘बंगाल बंद’ का आह्वान

पुलिस ने उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बड़े पैमाने पर लाठीचार्ज किया, पानी की बौछारें कीं और आंसू गैस के गोले दागे. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि 17 महिलाओं सहित 160 से अधिक प्रदर्शनकारी पुलिस कार्रवाई में घायल हुए हैं. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए भाजपा की बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बुधवार को 12 घंटे के ‘बंगाल बंद’ का आह्वान किया है.

National