बिलासपुर के अटल विश्वविद्यालय में पंचम दीक्षा समारोह संपन्न

बिलासपुर के अटल विश्वविद्यालय में पंचम दीक्षा समारोह संपन्न

एंकर – अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षा समारोह 35,291 विद्यार्थियों को दीक्षा दी गई। मंच पर 98 मेधावी स्वर्ण पदक, 48 शोधार्थी पीएचडी व चार विशिष्ट विद्वान मानद उपाधि से विभूषित किया गया।

वीओ – अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षा समारोह आज भव्य डोम में संपन्न हुआ। 35,291 विद्यार्थियों को दीक्षा दी गई। मंच पर 98 मेधावी स्वर्ण पदक, 48 शोधार्थी पीएचडी व चार विशिष्ट विद्वान मानद उपाधि से विभूषित किया गया। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद थे। मुख्य वक्ता के रूप में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा रहे। कोनी स्थित विश्वविद्यालय परिसर में समारोह शुरू राष्ट्रगान, कुलगीत और शोभायात्रा की परंपरा के साथ समारोह प्रारंभ किया।

टाप-10 मेधावी होंगे सम्मानित

कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी दीक्षा मंच से सभी संकाय के विद्यार्थियों के लिए उपाधि की घोषणा की। इनकी कुल संख्या 35 हजार 291 है। प्रदेश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है जो प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले क्रमश: दो से 10 तक के विद्यार्थियों को समारोह में प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

Chhattisgarh