राजधानी के जोरा स्थित ललित महल में रविवार रात आयोजित “The Mystery of Zafrir” इवेंट विवादों में घिर गया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा, बजरंग दल, आम आदमी पार्टी और हिंदू जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इवेंट को शुरू होने से पहले ही बंद करा दिया. पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रेव पार्टी और उसमे अवैध नशे परोसने की सूचना पर ललित महल पहुँचकर जमकर हंगामा मचाया. इतना ही नहीं युवाओं ने पार्टी के अंदर घुसकर मंच को अपने कब्जे में लिया और पूरे हॉल में हनुमान चालीसा का भजन लगा दिया.
आयोजन शुरू होने से पहले ही कराना पड़ा बंद
ललित महल के आयोजकों ने विवाद बढ़ता देख विरोध करने आए सैकड़ों युवाओं को कलेक्टर, तहसीलदार और पुलिस से मिले आयोजन की अनुमति पत्र के अनुसार होने की जानकारी दी. जिसके बाद बढ़ते विवाद को देख आयोजन को शुरू होने से पहले ही बंद कराना पड़ा. ललित महल प्रबंधक और इवेंट संचालकों ने विरोध प्रदर्शन करने आए युवाओं के ख़िलाफ एसएसपी के नाम लिखित शिकायत दी है