संजय शर्मा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की धर्मपत्नी श्रीमती चंद्ररेखा शर्मा की स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्ति पूरी तरह फर्जी है.जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं से की जा चुकी हैं।
संजय शर्मा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की धर्मपत्नी श्रीमती चंद्ररेखा शर्मा की स्कूल शिक्षा विभाग में नियुक्ति पूरी तरह फर्जी है। है.जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं से की जा चुकी हैं। नियुक्ति हासिल करने के लिए कक्षा 12वीं में केवल 43% अंक लाने वाली श्रीमती चंद्ररेखा शर्मा का फर्जी नियुक्ति आदेश और फर्जी स्थानांतरण आदेश तैयार किया गया और उसके बाद जनपद पंचायत बिल्हा में खुद को नगर पंचायत पत्थलगांव से ट्रांसफर होना दिखाते हुए सीधे कार्यभार ग्रहण किया गया।
जनपद पंचायत बिल्हा में कार्यभार ग्रहण करते समय श्रीमती चंद्ररेखा शर्मा ने खुद की पोस्टिंग शासकीय प्राथमिक शाला दर्रापारा (उरांवपारा), विकासखंड पत्थलगांव, जिला जशपुर में होना दर्शाया और जो दस्तावेज जमा किए उसके अनुसार उसका आदेश क्रमांक 229, दिनांक 11 जनवरी 2007 नगर पंचायत पत्थलगांव से जारी होना है।जबकि मूल रूप से आदेश क्रमांक 229 नीलम टोप्पो जो की एक आदिवासी महिला है और जिसका 12 वी में प्रतिशत 65% है का है। उसके आदेश की कॉपी कर श्रीमती चंद्ररेखा शर्मा ने अपना आदेश फर्जी तरीके से तैयार किया है यानी उनकी नियुक्ति कभी नगर पंचायत पत्थलगांव ने की ही नहीं है।
श्रीमती चंद्र रेखा शर्मा ने जो फर्जी आदेश तैयार करके विभाग में जमा किया है उसके अनुसार उनकी नियुक्ति 11 जनवरी 2007 को शासकीय प्राथमिक शाला दर्रापारा उरांवपारा में होना बताया गया है और 6 महीने बाद ट्रांसफर जनपद पंचायत बिल्हा के लिए होना दिखाया है। इस मामले की शिकायत होने पर जब विभाग ने जांच की तो शासकीय प्राथमिक शाला दर्रापारा (उरांवपारा) की प्रधान पाठक ने शपथ पूर्वक लिख कर दिया है की श्रीमती चंद्ररेखा शर्मा ने उनके स्कूल में कभी कार्यभार ग्रहण किया ही नहीं है और उन्होंने शिक्षक उपस्थिति पंजी की फोटोकॉपी भी जमा किया है।
चंद्ररेखा शर्मा के पास अपनी नियुक्ति से संबंधित कोई भी ऐसा साफ दस्तावेज नहीं है जिसमें उनका नियुक्ति क्रमांक दिखे जांच में जब उनका सर्विस बुक देखा गया तो उसमें स्पष्ट रूप से आदेश क्रमांक 229 लिखा हुआ है जो कि नीलम टोप्पो का आदेश क्रमांक है जिससे यह प्रमाणित हुआ कि नीलम टोप्पो के ही आदेश की कॉपी करके उन्होंने अपना आदेश तैयार किया है।
.जांच में नगर पंचायत पत्थलगांव ने भी लिख कर दिया है कि श्रीमती चंद्ररेखा शर्मा की नियुक्ति से जुड़ा कोई भी दस्तावेज उनके कार्यालय में उपलब्ध नहीं है।