बांग्लादेश को पाकिस्तान से टेस्ट मैच जीतने पर हुआ ये फ़ायदा

बांग्लादेश को पाकिस्तान से टेस्ट मैच जीतने पर हुआ ये फ़ायदा

बांग्लादेश ने मंगलवार को पाकिस्तान को 2-0 से टेस्ट सीरीज़ हरा दी. इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बांग्लादेश चौथे नंबर पर पहुंच गया है.

आईसीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके ये बताया. पहले नंबर पर भारत, दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है.

बांग्लादेश ने पांचवें दिन 185 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की टीम 42 रन बना चुकी थी और उसके हाथ में सभी 10 विकेट थे.

चौथे दिन की बात करें तो पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 172 रन पर ऑलआउट हो गई थी और उसकी ओर से सबसे अधिक नाबाद 47 रन सलमान आग़ा और 43 रन मोहम्मद रिज़वान ने बनाए थे.

वहीं बांग्लादेश की ओर से पांच विकेट हसन महमूद और चार विकेट नाहिद राणा ने लिए थे जबकि तसकीन अहमद ने एक विकेट लिया था.

पहली पारी में 12 रन की बढ़त के आधार पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश के आगे 185 रनों का लक्ष्य रखा है.

पहले टेस्ट मैच में इतिहास रचते हुए बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया था.

Sports