हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ में आने को लेकर क्या बोले नेता?

हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ में आने को लेकर क्या बोले नेता?

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच में गठबंधन होने को लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं ने मंगलवार को जवाब दिया है.

हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, “आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की बात शुरुआती दौर में है. इसको हम देख रहे हैं. इसके लिए दो से तीन दिन में कुछ होगा तो बताया जाएगा.”

वहीं हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने एएनआई को बताया, “राष्ट्रीय नेतृत्व के मिले आदेश के तहत हम सभी 90 विधानसभा सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. हमने परिवार जोड़ो अभियान चलाया.”

उन्होंने कहा, “केजरीवाल की गारंटी रजिस्ट्रेशन अभी हर गांव में चल रहा है. हर विधानसभा में मीटिंग लगी हुई है. दो दिन पहले ही सुनीता केजरीवाल, भगवंत मान और मनीष सिसोदिया हरियाणा आए हैं.”

कांग्रेस से बात हो और चर्चा आगे बढ़े के सवाल पर सुशील गुप्ता ने कहा, “ये हाई कमांड का विषय है. हम अभी तक 90 की 90 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं.”

National